‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ थाह लेने के लिए छोड़ा गया शिगूफा : कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने कहा कि ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ व्यवहारिक नहीं है और थाह लेने लिए एक बार फिर यह शिगूफा छोड़ा गया है। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ व्यवहारिक नहीं है क्योंकि कई विधानसभाएं हैं जिन्हें भंग नहीं किया जा सकता है। सूत्रों ने रविवार को कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में ही ‘एक देश एक चुनाव’ व्यवस्था लागू करेगी और उसे भरोसा है कि इस सुधार को सभी दलों का समर्थन मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर सूत्रों ने बताया था कि सत्तारूढ़ गठबंधन के भीतर एकजुटता शेष कार्यकाल में भी बनी रहेगी। इस बारे में पूछे जाने पर सुप्रिया ने कहा ‘‘सरकार सूत्रों पर कब तब चलती रहेगी सरकार के अधिकृत व्यक्ति इस बारे में बात क्यों नहीं करते सरकार कोई मसौदा क्यों नहीं पेश करती सरकार सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं बुलाती ’’ उन्होंने कहा कि असलियत यह है कि तमाम ऐसी विधानसभाएं हैं जिन्हें आप भांग नहीं कर सकते हैं। सुप्रिया ने कहा कि असलियत में यह शिगूफा इस बात की थाह लेने के लिए छोड़ा गया है कि इस पर क्या प्रतिक्रिया होती है।क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: