एनसीडब्ल्यू ने मराठी फिल्म में अश्लील सामग्री दिखाए जाने पर मंत्रालय से हस्तक्षेप करने को कहा

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिख कर कहा है कि एक मराठी फिल्म में महिलाओं तथा नाबालिगों को कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में दिखाए जाने पर तत्काल हस्तक्षेप किया जाए।

आयोग ने कहा कि उसे आगामी मराठी फिल्म “नाय वरन भाट लोंचा कोन नाय कोंचा” में अश्लील सामग्री प्रदर्शित किये जाने के संबंध में महाराष्ट्र के संगठन ‘भारतीय स्त्री शक्ति’ की ओर से एक शिकायत प्राप्त हुई है। फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है।

शिकायत में कहा गया है कि 10 जनवरी को रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में महिलाओं और नाबालिगों को आपत्तिजनक और अश्लील तरीके से दिखाया गया है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Twitter

%d bloggers like this: