एयरटेल पेमेंट्स बैंक का अगले कुछ महीनों में व्यापारियों की संख्या 25 लाख करने का लक्ष्य

नयी दिल्ली, एयरटेल पेमेंट्स बैंक का लक्ष्य अगले कुछ महीनों में अपने नेटवर्क से जुड़े व्यापारियों की संख्या 15 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करना है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘ एयरटेल पेमेंट्स बैंक के नेटवर्क से करीब 15 लाख व्यापारी जुड़े हैं। इसमें कई श्रेणियों और फॉरमेट के व्यापारी या दुकानदार शामिल हैं। बैंक का लक्ष्य आने वाले महीनों में 10 लाख और ऐसे नए व्यापारियों को नेटवर्क से जोड़ना है।’’

कंपनी ने कहा कि ज्यादा दुकानदार एवं व्यापारियों को जोड़ने के लिए उसने नए फीचर ‘स्मार्ट ई-पीओएस’ और ‘ऑन-डिमांड सैटलमेंट’ पेश किए हैं।

‘स्मार्ट ई-पीओएस’ एक ऐप है जो किसी दुकानदार के स्मार्टफोन को ‘पॉइंट ऑफ सेल’ मशीन (पीओएस) में बदल देगी। इसके ऐप के माध्यम से किए जाने वाले सभी लेनदेन सीधे दुकानदार के खाते में जाएंगे।

इसी तरह ‘ऑन-डिमांड सैटलमेंट’ फीचर दुकानदार और व्यापारियों को किसी भी समय उनके एयरटेल पेमेंट्स बैंक ऐप में आने वाले भुगतान को सीधे उनके बैंक खाते में भेजने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए उनसे कोई कमीशन शुल्क भी नहीं लिया जाएगा।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: