ओडिशा में निम्न दाब का क्षेत्र बनने से कई स्थानों पर बारिश

भुवनेश्वर, ओडिशा तट पर बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बनने से राज्य में अचानक आयी बाढ़ से प्रभावित मल्कानगिरी जिले समेत कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बुलेटिन में कहा कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण के कारण निम्न दाब का क्षेत्र बना और इसके अगले दो दिन में ओडिशा से आगे बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि राज्य में 24 जुलाई तक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा अन्य स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

             आईएमडी ने 21 जुलाई को सुबह साढ़े आठ बजे तक के लिए ओरेंज और येलो अलर्ट जारी किए हैं। मल्कानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, नुआपाड़ा, कालाहांडी और कंधमाल जिलों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (सात से 20 सेंटीमीटर) के अनुमान के साथ ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने बृहस्पतिवार तथा शुक्रवार सुबह के बीच पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजम, गजपति, रायगढ़, कटक, बौध, सोनेपुर, बोलांगीर और बारगढ़ जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के अनुमान के साथ येलो अलर्ट जारी किया है। मल्कानगिरी, गंजम और बोलांगीर जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान 50 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गयी।

             आईएमडी ने यह भी बताया कि 20 से 22 जुलाई तक ओडिशा तट पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।  मौसम कार्यालय ने मछुआरों को इस दौरान समुद्र में न उतरने की सलाह दी है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: