कर्नाटक के मंत्री ने कंपनियों के राज्य छोड़ने संबंधी सीतारमण के बयान को ‘निराधार’ बताया

बेंगलुरु  कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के उस बयान को सोमवार को ‘‘निराधार’’ करार दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण उद्योग कथित तौर पर राज्य छोड़ना चाहते हैं। मंत्री ने कहा कि ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।

             परमेश्वर ने कहा कि जो कंपनियां निवेश के अवसरों की तलाश में रहती हैं  वे आमतौर पर अपने लाभ के कुछ मापदंडों के आधार पर विकल्प खुले रखती हैं।

             गृह मंत्री यहां सीतारमण के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण उद्योग जगत डरा हुअर है और प्रदेश से बाहर निकलना चाहते हैं। हालांकि  उन्होंने ऐसी किन्हीं कंपनियों के नाम नहीं बताए।

             परमेश्वर ने कहा  ‘‘ विभिन्न कारणों से निवेश की तलाश कर रही कंपनियां अपने विकल्प खुले रखेंगी और (निवेश प्रस्ताव के साथ) आएंगी। उनके पास चेन्नई के अलावा कर्नाटक तथा महाराष्ट्र का भी विकल्प हो सकता है। वे आमतौर पर उन मापदंडों के आधार पर विकल्प खुले रखती हैं जो उन्हें लाभ पहुंचाते हैं  जैसे कर संरचना  बिजली दरें  अन्य चीजों के अलावा मुफ्त भूमि।’’

             उन्होंने पत्रकारों से कहा  ‘‘ कंपनियां मापदंडों के आधार पर निर्णय लेंगी और अभी तक किसी ने भी यह नहीं कहा है कि वे राज्य में आने के बाद यहां से बाहर जाना चाहती हैं।’’

             मंत्री ने कहा  ‘‘ केंद्र की ओर से अनावश्यक रूप से निराधार आरोप लगाना सही नहीं है। हमें बेंगलुरू को देश के प्रतिष्ठित शहर के रूप में विकसित करना है। इसके कर्नाटक का शहर होने के कारण इसकी प्रगति को रोकने की मानसिकता अच्छी बात नहीं है।’’

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: