कर्नाटक में 11 जिलों में लागू रहेगा लॉकडाउन, राज्य के बाकी हिस्सों में कुछ राहत: कर्नाटक मुख्यमंत्री

बेंगलुरु, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लागू लॉकडाउन संक्रमण की ऊंची दर वाले 11 जिलों में 21 जून तक लागू रहेगा। वहीं राज्य के बाकी हिस्सों में 14 जून से कुछ राहत दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि राज्य में मौजूदा लॉकडाउन के बाद कोविड कर्फ्यू रात सात बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा और सप्ताहांत कर्फ्यू शुक्रवार रात सात बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। मौजूदा लॉकडाउन 14 जून से समाप्त हो रहा है।

येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘ मौजूदा प्रतिबंध संक्रमण की ऊंची दर वाले सभी 11 जिलों में 21 जून तक सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। वही बाकी जिलों में प्रतिबंधों में राहत दी जाएगी। हालांकि, संबंधित उपायुक्त और जिला प्रभारी मंत्री अपने जिलों में ज़्यादा प्रतिबंध लगाने पर निर्णय ले सकते हैं।’’

वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह निर्णय कोविड-19 तकनीकी सलाहकार समिति के निर्णय पर लिया गया है, जिसमें विशेषज्ञ भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि चिकमंगलुरु, शिवमोगा, दावणगेरे, मैसुरु, चामराजगनर , हासन, दक्षिणी कन्नड़, बेंगलुरु रूरल, मांड्या, बेलगावी और कोडुगु ज़िलों में संक्रमण की ऊंची दर की वजह से मौजूदा दिशानिर्देशों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में 11 जिलो के अलावा बाकी हिस्सों में उद्योगों को 50 प्रतिशत कर्मियों के साथ काम करने की इजाजत दी गई है किंतु कपड़ा उद्योग 30 प्रतिशत कर्मी के साथ काम कर सकते हैं। अनिवार्य सामानों की आपूर्ति करनेवाली दुकानें अब दोपहर दो बजे तक खुली रह सकती हैं। वहीं निर्माण संबंधी सभी गतिविधियों को मंजूरी दी गई है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: