कांग्रेस ने उदय भानु चिब को भारतीय युवा कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया

नयी दिल्ली,  कांग्रेस ने रविवार को श्रीनिवास बी.वी. के स्थान पर उदय भानु चिब को भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। चिब  गुलाम नबी आजाद के बाद पार्टी के प्रमुख संगठन का नेतृत्व करने वाले जम्मू कश्मीर के दूसरे नेता बन गए हैं।

                यह नियुक्ति जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच हुई है।  श्रीनिवास बी. वी. गत पांच साल से अधिक समय तक आईवाईसी के अध्यक्ष रहे। उनका कार्यकाल आईवाईसी के लिए चर्चाओं से भरा रहा । कोविड महामारी के दौरान उनके राहत कार्य मीडिया में चर्चा के प्रमुख विषय थे।

                चिब अब तक आईवाईसी के महासचिव पद की जिम्मेदारी निभा रहे थे। वह जम्मू और कश्मीर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं।  पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तत्काल प्रभाव से उदय भानु चिब को भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

                विज्ञप्ति में कहा गया कि पार्टी निर्वतमान अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी.के योगदान की सराहना करती है।  चिब आईवाईसी का नेतृत्व करने वाले जम्मू कश्मीर के दूसरे नेता हैं। पूर्व कांग्रेस नेता आजाद 1980-82 तक आईवाईसी के प्रमुख रहे।

                एनएसयूआई के अध्यक्ष वरुण चौधरी से पहले संगठन के दो अध्यक्ष -फिरोज खान और नीरज कुंदन – जम्मू-कश्मीर से रह चुके हैं। चिब चार दशकों में आईवाईसी का नेतृत्व करने वाले जम्मू-कश्मीर के पहले नेता हैं।

                अपनी नियुक्ति की घोषणा के तुरंत बाद चिब ने खरगे से मुलाकात की और कांग्रेस की युवा शाखा को मजबूत करने का संकल्प लिया। चिब ने सोशल मीडिया मंच पर शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा  ‘‘मेरे नेता राहुल गांधी जी के साथ एक यादगार मुलाकात! सामाजिक न्याय के लिए आपका संघर्ष और दृढ़ता हम सभी के लिए प्रेरणा है।’’

                चिब जम्मू के पलौरा रहने वाले हैं और कांग्रेस नेता हरि सिंह चिब के बेटे हैं। चिब जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस घोषणापत्र समिति का हिस्सा भी थे। एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय सचिव चिब संगठन के जम्मू-कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। आईवाईसी ने एक पोस्ट में उदय भानु चिब को भारतीय युवा कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति पर बधाई दी।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: