कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 86 उम्मीदवार घोषित किए

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कुल 86 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं हालांकि उसने चार सीट पर अब तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है। मुख्य विपक्षी दल ने बुधवार रात को 40 और फिर बृहस्पतिवार को पांच उम्मीदवारों के नामों की दो सूचियां जारी कीं। इससे पहले उसने 41 प्रत्याशियों की घोषणा की थी। पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही थीं हालांकि अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप ने 89 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अब दोनों दलों के उम्मीदवार घोषित होने के बाद गठबंधन की संभावना फिलहाल क्षीर्ण नजर आती है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला के पुत्र आदित्य सुरजेवाला को कैथल से टिकट दिया गया है। सुरजेवाला के पुत्र पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में सुरजेवाला कैथल से चुनाव हार गए थे। कांग्रेस ने पंचकूला से पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्र मोहन हिसार से राम निवास रारा बवानी खेड़ा से प्रदीप नरवाल अंबाला शहर से निर्मल सिंह ऐलनाबाद से भरत सिंह बेनीवाल और आदमपुर से चंद्र प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है। फरीदाबाद से लखन कुमार सिंघला वल्लभगढ़ से पराग शर्मा फतेहाबाद से बलवान सिंह दौलतपुरिया और हथीन से मोहमद इसराइल को चुनावी मैदान में उतारा है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीट पर एक चरण में पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: