कोटक महिंद्रा बैंक का सीईओ दिसंबर 2023 तक बना रहूंगा: उदय कोटक

मुंबई, रिजर्व बैंक के बैंकों में शीर्ष प्रबंधन के कार्यकाल की सीमा तय करने के साथ कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमुख उदय कोटक ने सोमवार को कहा कि प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के तौर पर उनका मौजूदा कार्यकाल दिसंबर, 2023 तक है और उनके उत्तराधिकारी को लेकर बोर्ड सही समय पर फैसला लेगा।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि बैंक के 36 वर्षों के अस्तित्व में संस्था को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता बैंक का मूल सिद्धांत रही है।

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने एक अक्तूबर से निजी क्षेत्र के बैंकों में प्रबंध निदेशकों और सीईओ के कार्यकाल की सीमा 15 वर्ष तय कर दी है। लेकिन तब उसने मौजूदा बैंक प्रमुखों को अपना कार्यकाल पूरा करने की अनुमति दे दी।

उदय कोटक पहले ही 17 साल से कोटक महिंद्रा बैंक का नेतृत्व कर रहे हैं।

कोटक ने आभासी संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मेरा कार्यकाल 31 दिसंबर 2023 तक है, इसलिये आप मुझे तब तक बेंक के इस पद पर देखते रहेंगे।’’

उन्होंने कहा कि कोटक बैंक की यह यात्रा 1985 में एक गैर- बैंकिंग वित्त कंपनी के तौर पर 30 लाख रुपये की पूंजी के साथ हुई थी।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: