चमड़ा, गैर-चमड़ा वाले फुटवियर पर गुणवत्ता नियम जुलाई से लागू होंगे: गोयल

नयी दिल्ली, देश में चमड़ा और गैर-चमड़ा वाले जूता-चप्पल (फुटवियर) के लिए गुणवत्ता नियम इसी साल जुलाई से लागू हो जाएंगे। सरकार यह कदम दोयम दर्जे के उत्पादों के आयात को रोकने और घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उठा रही है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बेहतर गुणवत्ता और ज्यादा उत्पादन के लिए बीआईएस (भारतीय मानक ब्यूरो) का पालन करना होता है। इससे उपभोक्ताओं को भी अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पाद मिलते हैं।

उन्होंने उद्योग जगत से अंतरराष्ट्रीय बाजार में ज्यादा हिस्सेदारी पाने के लिए गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने और आयात पर निर्भरता कम करने के लिए कहा।

मंत्री ने कहा, ‘चमड़ा और गैर-चमड़ा फुटवियर के लिए गुणवत्ता नियंत्रण व्यवस्था (क्यूसीओ) एक जुलाई 2023 से लागू होगी।’

गोयल यहां भारत में स्पोर्ट्स जूते बनाने से संबद्ध लगभग 100 उद्योगपतियों की सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘अगर उद्योग जगत के हितधारक आयात के दौरान कीमत कम दिखाने जैसे तथ्य और आंकड़े उपलब्ध कराते हैं तो सरकार कार्रवाई करेगी।’

गोयल ने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाला उत्पादन और ज्यादा क्षमता समय की जरूरत है।

मंत्री ने कम गुणवत्ता वाले और कम कीमत वाले कच्चे माल के आयात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इससे निपटने की जरूरत है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: