चुनाव आयोग ने मप्र सरकार से कहा : उपचुनावों के लिए आचार संहिता लागू है, इसलिए तबादलों का आदेश रद्द करें

नयी दिल्ली, चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश सरकार को 12 संयुक्त एवं उप कलेक्टरों का तबादला रद्द करने का निर्देश दिया। तबादले के आदेश उपचुनावों के कारण लागू आदर्श आचार संहिता के बाद जारी किए गए थे।

मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव तीन नवम्बर को होना है।

चुनाव आयोग ने बयान जारी कर कहा, ‘‘आयोग के संज्ञान में आया कि तबादले के आदेश आदर्श आचार संहिता लागू होने (आठ अक्टूबर) के दौरान जारी किए गए थे।’’

इसने कहा कि आयोग ने मामले पर विस्तार से चर्चा की और मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अनुशंसा पर इसने राज्य सरकार को आदेश दिया कि इन तबादलों के आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: