छत्तीसगढ़ में चार नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने एक इनामी नक्सली समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहाड़ी और छोटेहिड़मा गांव के मध्य जंगल में चार नक्सलियों नंदा उर्फ लोद्दे मुचाकी (35), चुला उर्फ कलमू हेमला (35), पांडू मुचाकी (22) और महिला नक्सली हुंगी माड़वी (24) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि नक्सली नंदा के सर पर एक लाख रूपए का इनाम है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे नक्सली विरोधी अभियान के तहत 19 अगस्त को डीआरजी दंतेवाड़ा के दल को अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहाड़ी, छोटेहिड़मा, गुमोड़ी और पोरोंककाड़ी गांव की ओर गस्त में रवाना किया गया था।
उन्होंने बताया कि जब 21 अगस्त को सुरक्षाबल के जवान जब नहाड़ी और छोटेहिड़मा गांव के जंगल में पहुंचे तब चार संदिग्ध नक्सली वहां से भागने लगे। बाद में सुरक्षाबल के जवानों ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया और उनसे पूछताछ की गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के कब्जे से पिट्टू बैग, लाल रंग का माओवादी झंडा, पम्पलेट, नक्सली साहित्य और अन्य सामान बरामद किया गया है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: