जुनिपर ग्रीन ने सौर-पवन हाइब्रिड परियोजनाओं से 480 मेगावाट बिजली आपूर्ति के किए समझौते

नयी दिल्ली जुनिपर ग्रीन एनर्जी ने गुजरात ऊर्जा विकास निगम (जीयूवीएनएल) और एनटीपीसी को अपनी सौर-पवन हाइब्रिड क्षमता से 480 मेगावाट बिजली की आपूर्ति के लिए दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी बयान के अनुसार जीयूवीएनएल हाइब्रिड प्रथम चरण परियोजना में 190 मेगावाट हाइब्रिड क्षमता (140 मेगावाट सौर और 50 मेगावाट पवन) है। यह सालाना 41.2 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन करेगी। इससे कार्बन उत्सर्जन में 3 84 067 टन की कमी आएगी। यह 82 016 मकानों को स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति करेगी।’’ एनटीपीसी हाइब्रिड प्रथम चरण में गुजरात तथा राजस्थान में 290 मेगावाट की हाइब्रिड क्षमता (210 मेगावाट सौर और 80 मेगावाट पवन) शामिल है। यह परियोजना प्रति वर्ष 41.2 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन करेगी जिससे कार्बन उत्सर्जन में 5 90 810 टन की कमी आएगी। इससे 1 26 165 मकानों को बिजली मिलेगी। जुनिपर ग्रीन एनर्जी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नरेश मनसुखानी ने कहा ‘‘ जीयूवीएनएल और एनटीपीसी के साथ ये रणनीतिक साझेदारियां सिर्फ समझौतों से कहीं अधिक हैं। ये हाइब्रिड ऊर्जा समाधानों में अग्रणी बनने की दिशा में हमारे सहयोगात्मक प्रयासों को दर्शाती है।’’क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: