जो बूथ किसी कारणवश नहीं जीत सके उसे लोकसभा चुनाव में अवश्य जीतना है : सुधांशु त्रिवेदी

लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता और राज्‍यसभा सदस्‍य सुधांशु त्रिवेदी ने रविवार को बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जो बूथ कम मतों के अंतर से किसी कारणवश पिछले चुनाव में नहीं जीत सके, उनको आगामी लोकसभा चुनाव में अवश्य जीतना है।

भाजपा ने बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत बैठकों का सिलसिला शुरू किया है और इस कड़ी में रविवार को सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में लाल बहादुर शास्त्री और मैथिलीशरण गुप्त वार्ड के अध्यक्षों, शक्ति केंद्र संयोजकों, बूथ अध्यक्षों और समिति कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को भारी मतों से विजय दिलाने के लिए मंत्र दिया।

बैठक में त्रिवेदी ने कहा, ‘‘जातीय या अन्य समीकरणों के तहत यदि कुछ बूथ हम नहीं जीत सकते हैं, ता उन बूथों पर भी हमें मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्य करना है। क्रिकेट में जैसे एक-एक रन बनाना और बचाना महत्वपूर्ण होता है वैसे ही हमें प्रत्येक वोट के लिए मेहनत करनी है।’’

भाजपा महानगर इकाई की ओर से रविवार को जारी बयान के अनुसार, त्रिवेदी ने बैठक में कहा कि बूथ पर प्रत्येक व्यक्ति से व्यक्तिगत रूप से संपर्क एवं संवाद करें और प्रत्येक मतदाता की जानकारी होनी चाहिए कि वे किस समुदाय, जाति वर्ग के हैं और उनके मत का रुझान किस आधार पर होता है।

त्रिवेदी ने कार्यकर्ताओं को यह भी समझाया कि हम सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि समाज के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हमारी सरकार ने बिना किसी जाति, मजहब और धर्म या क्षेत्र के आधार पर सभी लोगों के कल्याण के लिए ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’’ के सिद्धांत पर काम किया है। यही भाजपा की भी नीति रही है। हम बिना किसी का तुष्टिकरण किये देश के सभी लोगों के सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी कल्याण के लिए काम करते हैं।

महानगर अध्यक्ष, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने कहा कि बूथ मतदाताओं के साथ बैठक करके बूथ की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें। पिछले चुनावों में बूथ पर क्या परिणाम रहे, इसकी संपूर्ण जानकारी बूथ पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को होनी चाहिए।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : https://mobile.twitter.com/SudhanshuTrived/photo

%d bloggers like this: