झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में नक्सल रोधी अभियान के दौरान चार बम बरामद

चाईबासा, झारखंड के पश्चिम सिहंभूम जिले में रविवार को नक्सल रोधी अभियान के दौरान विस्फोटक सामग्री आईईडी का इस्तेमाल करके बनाए गए चार शक्तिशाली बम बरामद किये गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि जिमकी एकिर मुरुम्बुरा और हुसीपी जैसे गांवों के पास नक्सल प्रभावित वन क्षेत्रों में सीआरपीएफ झारखंड जगुआर और जिला सशस्त्र पुलिस के संयुक्त रूप तलाशी अभियान के दौरान यह बरामदगी की गई। उन्होंने बताया कि पांच-पांच किलो वजन के बम को निरोधक दस्ते ने बरामदगी स्थल पर ही निष्क्रिय कर दिया। अधिकारी ने बताया कि देर शाम तक तलाशी अभियान जारी था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माओवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए ये बम (आईईडी) लगाए थे।क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: