डीडीए ने दिल्ली मास्टर प्लान-2041 के मसौदे को प्रारंभिक मंजूरी दी

नयी दिल्ली, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने मंगलवार को दिल्ली के मास्टर प्लान-2041 के मसौदे को प्रारंभिक मंजूरी दे दी जिसमें शहर को पर्यावरण के लिहाज से जिम्मेदार, भविष्य के लिए तैयार और डिजिटल शहर बनाने का लक्ष्य है।

डीडीए ने एक बयान में कहा कि इस मसौदे को अब सार्वजनिक किया जाएगा ताकि आम नागरिक अपने सुझाव और आपत्तियां दर्ज करा सकें।

उप राज्यपाल अनिल बैजल ने एक बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली विकास प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता की। विस्तृत विचार-विमर्श के बाद दिल्ली के मास्टर प्लान-2041 के मसौदे को जनता के सुझाव या आपत्तियां आमंत्रित करने के लिहाज से स्वीकृति दे दी गयी।’’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikipedia

%d bloggers like this: