तीन वकीलों को गुजरात उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया गया

नयी दिल्ली, गुजरात उच्च न्यायालय में बृहस्पतिवार को तीन वकीलों को न्यायाधीश नियुक्त किया गया। केंद्र सरकार के न्याय विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, वैभवी देवांग नानावती, नीरजर कुमार सुशील कुमार देसाई और निखिल श्रीधर करेल को गुजरात उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

उनके नामों की सिफारिश अगस्त में उच्चतम न्यायालय के कॉलिजियम ने की थी। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि गुजरात उच्च न्यायालय के कॉलिजियम ने 15 नामों को शीर्ष अदालत के कॉलिजियम के पास भेजा था। उसने 15 में से तीन नामों को मंजूरी दी।

विधि मंत्रालय के मुताबिक, एक अक्टूबर तक गुजरात उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के 52 पद स्वीकृत हैं जबकि 27 पद ही भरे हुए और 25 पद खाली हैं।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: