तुर्की की आतंकवाद को लेकर ‘‘वैध चिंताएं’’ हैं : नाटो प्रमुख

हेलसिंकी, नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने रविवार को कहा कि तुर्की की आतंकवाद सहित अन्य मुद्दों पर ‘वैध चिंताएं’ हैं और इन्हें गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है।

तुर्की ने फिनलैंड और स्वीडन पर कुर्दिश आतंकवादियों का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह इन दोनों देशों के नाटो में शामिल होने का तब तक समर्थन नहीं करेगा, जब तक वे अपनी नीति में बदलाव नहीं करते।

फिनलैंड के राष्ट्रपति सौली नीनिस्टो के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में स्टोल्टेनबर्ग ने कहा, ‘‘तुर्की से अधिक नाटो के किसी अन्य साझेदार ने आतंकवाद का सामना नहीं किया है।’’

उन्होंने तुर्की की रणनीतिक-भौगोलिक स्थिति को रेखांकित किया, जिसके पड़ोस में इराक और सीरिया जैसे देश हैं।

नाटो प्रमुख ने कहा, ‘‘यह वैध चिंता है। यह आतंकवाद को लेकर है। यह हथियारों के निर्यात को लेकर है। हमें आतंकवाद सहित अन्य मुद्दों को लेकर तुर्की की सुरक्षा चिंताओं पर गौर करना होगा।’’

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Associated Press (AP)

%d bloggers like this: