तोक्यो ओलंपिक में वालिंटियर के पॉजिटिव आने का पहला मामला

तोक्यो, तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने मंगलवार को कहा कि खेलों में वालिंटियर के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने का पहला मामला आया है जबकि सात और ठेकेदार भी संक्रमित पाये गए हैं ।

पांच खिलाड़ी पहले ही पॉजिटिव पाये गए हैं जिनमें से तीन खेलगांव में ही रह रहे थे ।

ओलंपिक से जुड़े कोरोना संक्रमण के मामले बढकर 67 हो गए हैं । ओलंपिक 23 जुलाई से आठ अगस्त तक चलेंगे ।

खेलों में वालिंटियर आयोजन से पहले, उसके दौरान और बाद में सहायता कार्य से सीधे जुड़े हैं ।

सात और ठेकेदारों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद अब संक्रमित ठेकेदारों की संख्या बढकर 36 हो गई है ।

कोरोना महामारी के बीच खेल दर्शकों के बिना कराये जा रहे हैं । इसमें स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन हो रहा है ।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: