दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 496 छात्रों ने नीट पास किया, 51 छात्र एक ही स्कूल से

नयी दिल्ली, दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 496 विद्यार्थियों ने इस साल नीट परीक्षा पास की है जिनमें से 51 छात्र एक ही स्कूल से हैं। अधिकारियों ने उक्त जानकारी दी।

720 में 700 अंक पाने वाले कुशाल गर्ग को नीट परीक्षा में 165वीं रैंक मिली है और एम्स में सीट भी मिली है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘वाह! दिल्ली के सरकारी स्कूल के इतने सारे छात्रों ने नीट परीक्षा पास की है। कुछ साल पहले तक इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। मैं छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देता हूं। साथ मिलकर आप सभी ने साबित कर दिखाया कि यह संभव है।’’

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट करके छात्रों को बधाई दी है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के सरकारी स्कूल के छात्र कुशाल गर्ग ने इतिहास रचा। उन्होंने 720 में से 700 अंक प्राप्त किए हैं। ऑल इंडिया रैंक 165 और एम्स में सीट पक्का किया। पिता दसवीं पास बढ़ई हैं। मां 12वीं पास गृहिणी हैं। बधाई हो कुशाल। तुम पर गर्व है।’’

सिसोदिया ने लिखा, ‘‘नीट परीक्षा में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने फिर रचा इतिहास। एक ही स्कूल के कुल 35 बच्चों में से 25 का नीट में चयन। यह है अरविंद केजरीवाल जी का शासन मॉडल। यह है असली राष्ट्र निर्माण। पूरे देश के लिए शिक्षा का मॉडल पेश कर रही दिल्ली की टीम-एजुकेशन को बधाई।’’

उन्होंने लिखा है, ‘‘दिल्ली सरकार के स्कूलों में सिर्फ़ अच्छी बिल्डिंग और टीचर्स ट्रेनिंग का काम नही हुआ। आज पढ़ाई इतनी शानदार हो गई है कि नीट में टॉप सरकारी स्कूल देखिए – 1. यमुना विहार स्कूल – 51 छात्र। 2. पश्चिम विहार स्कूल -28 छात्र। 3. आईपी एक्टेंशन – 16 छात्र। 4. लोनी रोड स्कूल – 15 छात्र।’’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Getty Images

%d bloggers like this: