नये कृषि कानून किसानों की जीवनशैली में सुगमता लाएंगे :जितेंद्र सिंह

नयी दिल्ली, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि नये कृषि कानून किसानों के लिए, खासतौर पर सुदूरवर्ती और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले कृषक वर्ग के लिए जीवनशैली में सुगमता लाएंगे।

केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री ने जम्मू कश्मीर के रामबन तथा उधमपुर जिलों के विभिन्न प्रखंडों के किसानों, सरपंचों, पंचों और स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत में कहा कि नये कृषि कानून कृषक समुदाय के लिए क्रांतिकारी शुरुआत हैं और दूरदराज के इलाकों तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले किसानों के लिए ये विशेष रूप से बदलाव लाने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘नयी व्यवस्थाएं उनके लिए विकल्पों के द्वार खोलेंगी।’’

सिंह ने कहा कि पहले कई किसान फसल काटने के बाद अपने पास रखते थे और बिचौलियों के इसे बाजार तक ले जाने का इंतजार करते थे क्योंकि उनके पास इसके लिए पर्याप्त संसाधन नहीं होते थे।

मंत्री ने कहा कि नयी व्यवस्था के तहत किसान विभिन्न स्रोतों के माध्यम से या खेती के लिए अनुबंध समझौता करके खरीदार का विकल्प चुन सकेंगे।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: