नाटो प्रमुख ने अफगानिस्तान से जल्दी और समय से पहले वापसी से इंकार किया

ब्रसेल्स,अफगानिस्तान में बढ रही हिंसा के कारण अफगान शांति वार्ता पर खतरा मंडराने के बीच नाटो के प्रमुख ने बुधवार को कहा कि जब तक उस देश के सुरक्षा हालात उन्हें सही नहीं लगते, सैन्य गठबंधन देश छोड़कर नहीं जाएगा। दरअसल नाटो गठबंधन में शामिल अमेरिकी सैनिक इस साल क्रिसमस तक अपने घर लौटने की सोच रहे हैं।

नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम साथ मिलकर निर्णय लेंगे, हमारे सिद्धांत ‘साथ आएंगे, साथ रहेंगे और जब सही समय आएगा, हालात सही होगा, साथ लौटेंगे’ के आधार पर कदम उठायेंगे।’’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सात अक्टूबर को ट्वीट किया था कि ‘‘अफगानिस्तान में अपने सेवाएं दे रहे हमारे बहादुर महिला-पुरुष सैनिकों में से जो वहां रह गए हैं, सभी क्रिसमस तक वापस आ जाएंगे।’’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: