नाटो महासचिव और अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री ने अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा की

ब्रसेल्स, नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने आवश्यकता के अनुरूप सैन्य गठबंधन के अफगानिस्तान में बने रहने के संबंध में अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री से बातचीत की है।

गौरतलब है कि यह बातचीत ऐसे वक्त में हुई है जब अटकलें लगाई जा रही हैं कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संभवत: अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की जल्द वापसी का आदेश दे सकते हैं।

नाटो की प्रवक्ता ओआना लुंगेस्कू ने बताया कि स्टोलटेनबर्ग ने शुक्रवार को क्रिस्टोफर मिलर से बातचीत की। दोनों के बीच अफगानिस्तान के हालात समेत अमेरिका नीत 30 देशों के सैन्य गठबंधन नाटो के एजेंडा के बारे में चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि संघर्ष से जूझ रहे अफगानिस्तान में सुरक्षा भूमिका में नाटो के रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘नाटो का कोई भी सहयोगी आवश्यकता से ज्यादा वहां रुकना नहीं चाहता है। लेकिन साथ ही हम अपने बलिदान से मिली उपलब्धियों को सुरक्षित रखना चाहते हैं और सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अफगानिस्तान फिर कभी ऐसे आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगार ना बने, जो अमेरिका या अन्य नाटो सहयोगी देशों पर हमला कर सकें।’’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: