नेपाल को भारत, चीन के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाने चाहिए: नेपाली कांग्रेस के नेता प्रकाश मान सिंह

काठमांडू, सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता प्रकाश मान सिंह ने कहा है कि नेपाल की नयी सरकार को भारत और चीन दोनों के साथ सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित करने चाहिए तथा राष्ट्र की समृद्धि के लिए सभी मित्र देशों से सहयोग लेना चाहिए।

पूर्व उप प्रधानमंत्री सिंह ने 20 नवंबर के आम चुनावों में राजशाही समर्थक राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (आरपीपी) द्वारा मुकाबले में उतारे गए बीबीसी नेपाली सेवा के पूर्व पत्रकार रवींद्र मिश्रा के खिलाफ 127 वोट के अंतर से प्रतिनिधि सभा का चुनाव जीता।

चुनाव जीतने के बाद यहां अपने आवास पर एक सवाल के जवाब में सिंह (66) ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अगर उपयुक्त अवसर आता है तो मैं नयी सरकार का नेतृत्व करने के लिए संसदीय दल के नेता का चुनाव लड़ूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नयी सरकार को नेपाल के दोनों पड़ोसियों, भारत और चीन के साथ सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित करने तथा देश की आर्थिक समृद्धि एवं विकास के लिए सभी मित्र देशों से समर्थन, सहायता प्राप्त करने की आवश्यकता है।’’

नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान भारत और नेपाल के बीच द्विपक्षीय संबंधों में तल्खी आ गई थी जब 2020 में नए मानचित्र में लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा को नेपाली क्षेत्र के तौर पर प्रदर्शित किया गया। लगातार ऐसी खबरें आई हैं कि चीन हुमला जिले में नेपाली क्षेत्र पर अतिक्रमण कर रहा है। हालांकि, काठमांडू में चीनी दूतावास ने इन खबरों को खारिज किया है।

एक अन्य सवाल पर वरिष्ठ नेता सिंह ने स्वीकार किया कि राजनीतिक दल लोगों की सेवा करने और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने में विफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने आम चुनावों में नयी पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनकर अपना असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘‘नयी सरकार को सुशासन, भ्रष्टाचार की जांच और युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने जैसे मुद्दों को हल करने के अलावा संघीय संविधान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आवश्यक कानून बनाने की दिशा में काम करने की जरूरत है।’’

यह दूसरी बार है जब सिंह ने मिश्रा को हराया, जिन्होंने पांच साल पहले इसी निर्वाचन क्षेत्र में विवेकशील सहज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। सिंह को 7,140 वोट और मिश्रा को 7,011 वोट मिले। प्रतिनिधि सभा और सात प्रांतीय विधानसभाओं के चुनाव रविवार को हुए। मतगणना सोमवार को शुरू हुई।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : https://www.flickr.com/photos/unwomen/21858988201

%d bloggers like this: