नेपाल सरकार स्वरोजगार में लगे तथा विदेशों में कार्यरत लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगी: मंत्री

काठमांडू, नेपाल के एक वरिष्ठ मंत्री ने सोमवार को कहा कि सरकार स्वरोजगार में लगे तथा विदेश में कार्यरत लोगों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने के लिए काम कर रही है, ऐसे में अन्य देशों में काम कर रहे श्रमिक इस नयी योजना का हिस्सा बनें।

श्रम, रोजगार एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री कृष्ण कुमार श्रेष्ठ ने कहा कि बड़ी संख्या में नेपाली अन्य देशों में काम कर रहे हैं इसलिए उनके लिए एवं जोखिमपुर कार्य करने के लिए बाध्य लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा अपरिहार्य है।

उन्होंने कहा कि यह योजना लोगों को वृद्धावस्था में मदद करेगी तथा उनको भी सहायता पहुंचाएगी जो दिव्यांगता की वजह से जीवन के लिए काम नहीं कर सकते या विदेश में काम करने के दौरान किसी दुर्घटना के शिकार हो गये।

श्रेष्ठ ने कहा कि सरकार ने श्रम, रोजगार एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय में एक समिति बनायी है तथा विदेशों में कार्यरत लोगों का सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत लाने के लिए जरूरी बुनियादी ढांचा तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि गंतव्य देशों (जहां नेपाली श्रमिक कार्य करते हैं) के साथ द्विपक्षीय समझौते के जरिए नेपाली श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंत्रालय में इस संबंध में पहली बार पंचवर्षीय रणनीति योजना बनायी गयी है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: