पंजाब एंड सिंध बैंक की अगले दो वर्षों में एटीएम नेटवर्क की संख्या दोगुनी करने की योजना

नयी दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक ने अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए अगले दो वर्षों में अपने एटीएम नेटवर्क की संख्या दोगुना कर लगभग 1,600 करने की योजना बनाई है।
पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंध निदेशक स्वरूप कुमार साहा ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में यह जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बैंक चालू वित्त वर्ष में 50 नई शाखाएं खोलने का भी इरादा रखता है जिससे उसका कुल नेटवर्क बढ़कर 1,600 से अधिक हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि नई शाखाओं के खुलने से कम लागत वाली जमा राशि बढ़ेगी और ऋण उत्पादों के क्षेत्र में प्रवेश में मदद मिलेगी।
साहा ने कहा, ‘‘हम परिचालन दक्षता को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि अपनी लागत कम कर सकें और अपनी शुल्क आय बढ़ा सकें। हम एटीएम नेटवर्क बढ़ाने, डिजिटल बैंकिंग अनुभव में सुधार जैसे बहुत ही विस्तृत क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि एटीएम नेटवर्क अपने आप में लाभ का एक केंद्र हो सकता है क्योंकि अन्य बैंकों के ग्राहक एटीएम मशीन के इस्तेमाल पर प्रति लेनदेन लगभग 17 रुपये का भुगतान करते हैं।
उन्होंने कहा कि बैंक अपने ‘प्रमुख बैंकिंग समाधान’ (सीबीएस) को उन्नत करने की प्रक्रिया में है, जिससे डिजिटल यात्रा को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी और दक्षता भी आएगी।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: