पानी छोड़े जाने के बारे में महाराष्ट्र को सूचित करने के लिये तेलंगाना से कहा गया : फडणवीस

मुंबई,  महाराष्ट्र सरकार ने भारी बारिश के बीच तेलंगाना से मेदिगड्डा बांध से पानी छोड़े जाने के बारे में पहले से उसे सूचित करने के लिये कहा है। उपमुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी दी।

             उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि तेलंगाना में भारी बारिश हो रही है  जिसके कारण मेदिगड्डा बांध से पानी छोड़ना आवश्यक हो सकता है।

             जल संसाधन मंत्री फडणवीस ने कहा कि इस संबंध में जल संसाधन विभाग तेलंगाना के सिंचाई विभाग के साथ संवाद कर रहा है।

             फडणवीस ने एक बयान में कहा  ‘‘तेलंगाना में भारी बारिश के कारण मेदिगड्डा बांध से पानी छोड़ने की जरूरत पड़ सकती है। तेलंगाना सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव और कार्यकारी अभियंता को किसी भी तरह के पानी को छोड़ने से पहले महाराष्ट्र सरकार को सूचित करने को कहा गया है।’’

             उन्होंने बताया कि भंडारा में  जहां भारी बारिश हो रही है  गोसीखुर्द बांध के सभी 33 गेट खोल दिए गए हैं तथा पूरी मशीनरी अलर्ट पर है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: