पूर्वी बुर्किना फासो में बंदूकधारियों के हमले में कई लोगों की मौत

काया (बुर्किना फासो), पूर्वी बुर्किना फासो में सोमवार को बंदूकधारियों ने कम से कम 30 लोगों की हत्या कर दी। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।

हमले के बाद घटनास्थल से बचकर निकले सरकारी अधिकारी लाबिदी ओउबा ने बताया कि नाइजर की सीमा के पास कोमांदजारी प्रांत के कोडयेल गांव में यह हमला हुआ।

ओउबा ने बताया कि जिहादियों ने गांव को घेर लिया और मकानों में आग लगा दी तथा लोगों की हत्याएं कीं।

उन्होंने बताया, ‘‘मैं शुरू में ही वहां से बच निकला क्योंकि आतंकवादी अधिकारियों की तलाश कर रहे थे। हम सभी की यही प्रार्थना है कि हमारे देश में फिर से शांति हो। हमलोग थक चुके हैं।’’

इसी इलाके में करीब एक सप्ताह पहले हुए हमले में स्पेन के दो पत्रकारों और आयरलैंड के एक संरक्षणविद की हत्या कर दी गयी थी तथा बुर्किना फासो का एक सैनिक लापता हो गया। जिहादियों ने उनके शिकार-रोधी गश्त वाहन पर घात लगाकर हमला किया था। पिछले सप्ताह उसी दिन देश के साहेल क्षेत्र में याताकू गांव में 18 लोग मारे गये थे।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: