पेजर हमलों ने सारी हदें पार कर दी : हिज्बुल्ला नेता नसरल्ला

बेरूत लेबनान स्थित आतंकी समूह हिज्बुल्ला के नेता हसन नसरल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि संचार उपकरणों के जरिये इस सप्ताह हुआ घातक हमला एक ‘‘गंभीर झटका’’ था जिसने सारी हदें पार कर दी। नसरल्ला ने यह भी कहा कि समूह और अधिक मजबूत होकर उभरेगा तथा उत्तरी इजराइल में अपने हमले जारी रखेगा। नसरल्ला ने किसी अज्ञात स्थान से वीडियो जारी किया जिसका टेलीविजन पर प्रसारण किया गया। इस सप्ताह लेबनान और सीरिया में पेजर और अन्य संचार उपकरणों में विस्फोटों के बाद इस बात की आशंका बढ़ रही है कि दोनों पक्षों के बीच 11 महीनों से जारी गोलीबारी एक बड़ी जंग में बदल जाएगी। संचार उपकरणों में विस्फोटों में कम से कम 37 लोग मारे गए और लगभग 3 000 घायल हो गए। नसरल्ला ने कहा कि समूह इसकी जांच कर रहा है कि दो दिन तक इस हमले को किस तरह अंजाम दिया गया। माना जा रहा है कि यह हमला इजराइल द्वारा किया गया था। नसरल्ला ने कहा ‘‘हां हमें बहुत बड़ा और गंभीर झटका लगा है। दुश्मन ने सभी हदें पार कर दी है।’’ नसरल्ला ने कहा कि कि जब तक गाजा में युद्ध जारी रहेगा हिज्बुल्ला इजराइल की सीमा पर अपने हमले जारी रखेगा। हिज्बुल्ला ने कहा कि उसने सीमा के पास उत्तरी इजराइल में तीन सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जिनमें से दो हमले ड्रोन से किए गए। वहीं इजराइली सेना ने कहा कि ड्रोन बस्ती के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इजराइली युद्धक विमानों ने बेरूत के ऊपर से उड़ान भरी।क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: