पेरिस ओलंपिक में दूसरा पदक जीतने पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने दी बधाई

लखनऊ, पेरिस ओलंपिक-2024 में 10 मीटर ‘एयर पिस्टल’ प्रतिस्पर्धा (मिक्स्ड टीम) में कांस्य पदक जीतने पर प्रख्यात निशानेबाज सरबजोत सिंह और मनु भाकर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी। इससे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर ‘एयर पिस्टल’ प्रतिस्पर्धा में भारत का पहला पदक दिलाया था। मनु भाकर ने 10 मीटर ‘एयर पिस्टल’ प्रतिस्पर्धा में 221.7 अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया था। ‘मिक्स्ड टीम’ की इस जीत पर मुख्यमंत्री ने एक्स पर बधाई दी। योगी ने पेरिस ओलंपिक-2024 में आयोजित 10 मीटर ‘एयर पिस्टल’ प्रतिस्पर्धा (मिक्स्ड टीम) में कांस्य पदक जीतने पर देश के प्रख्यात निशानेबाज सरबजोत सिंह जी एवं मनु भाकर को हार्दिक बधाई एवं स्वर्णिम भविष्य की मंगलकामनाएं दीं। उन्होंन कहा ‘‘आप दोनों की इस उपलब्धि से समूचा राष्ट्र हर्षित एवं गर्वित है। आपकी विजय का यह क्रम ऐसे ही जारी रहे। ’’क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: