पोलैंड सरकार ने नागरिकों को संकट से निपटने की तैयारियों के बारे में बताया

वारसॉ, पोलैंड की सरकार ने एक दिशानिर्देश जारी किया है जिसके तहत बताया गया है कि जनता को युद्ध जैसे संकट के लिए किस तरह तैयार रहना चाहिए और पारंपरिक से लेकर रासायनिक तथा परमाणु हथियारों से हमलों के दौरान क्या किया जाए।

इस दिशानिर्देश में गोलाबारी की स्थिति में सार्वजनिक चेतावनी प्रणालियों के बारे में बताया गया है। इसमें ऐसी स्थिति में लोगों को पानी, भोजन, दवा, बैटरी आदि का भंडारण करने की सलाह दी गई है।

ब्रातिस्लावा (स्लोवाकिया): स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री एडुआर्ड हेगर ने कहा कि वह इस सप्ताह के अंत में यूरोपीय संघ आयोग अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिलने के लिए राजधानी कीव की यात्रा पर जायेंगे।

हेगर ने बुधवार को कहा, ‘‘कल शाम को मैं कीव की यात्रा करूंगा।’’ उन्होंने यात्रा के बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया।

बर्लिन: जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि यूक्रेन के बुचा शहर में मृत नागरिकों की और भी तस्वीरें सामने आ सकती है।

स्कोल्ज ने बुधवार को जर्मनी की संसद को बताया, ‘‘बुचा से ‘‘रूसी सैनिकों ने अपनी वापसी से पहले यूक्रेनी नागरिकों का नरसंहार किया था।’’

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: