फ्लिपकार्ट के आईपीओ को लेकर तैयार, लेकिन अभी कोई समयसीमा तय नहीं: वालमार्ट

नयी दिल्ली, अमेरिकी की खुदरा कंपनी वालमार्ट ने कहा कि अपनी भारतीय ई-वाणिज्य इकाई फ्लिपकार्ट के लिये आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने को तैयार है लेकिन इसके लिये फिलहाल कोई स्पष्ट समयसीमा तय नहीं है।

वालमार्ट इंटरनेशनल की अध्यक्ष और सीईओ जुडिथ मैककेना ने मंगलवार को ‘डीबी एक्सेस ग्लोबल कंज्यूमर कांफ्रेन्स’ में कहा कि फ्लिपकार्ट और भुगतान ऐप फोन- पे दोनों लगातार अच्छा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने जिस दिन से अधिग्रण या निवेश किया है उसी दिन हमने स्पष्ट किया है कि हम आईपीओ के लिये तैयार हैं।’’

हालांकि मैककेना ने कहा कि शेयर बिक्री को लेकर फिलहाल कोई समयसीमा नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘… अगर हम एक मजबूत कारोबार का निर्माण करते हैं और हम दीर्घकालिक तथा सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए उन चीजों को करना जारी रखते हैं जो हमें करने की आवश्यकता होती है, तो निश्चित रूप से एक संभावित रास्ता है जिस पर हम भविष्य में विचार करेंगे, लेकिन निश्चित रूप से उसके लिये (आईपीओ) फिलहाल कोई स्पष्ट समयसीमा नहीं है।’’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: