‘बड़ी चुनौतियों से वैश्विक एकजुटता एवं आपसी सहयोग से ही निपटा जा सकता है : गुतारेस

संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने ‘संयुक्त राष्ट्र दिवस’ के अपने संदेश में कहा कि – कोविड-19 से लेकर आपात जलवायु स्थिति तक – दुनिया के सामने ‘‘ बड़ी चुनौतियां’’ हैं, जिससे वैश्विक एकजुटता और सहयोग से ही निपटा जा सकता है।

गुतारेस ने कहा, ‘‘ संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ वैश्विक महामारी के बीच आई है। हमारा मिशन आज पहले से कहीं अधिक मायने रखता है। मानवीय गरिमा को बढ़ावा दें । मानवाधिकारों की रक्षा करें । अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करें और लड़ाई से मानवता बचायें ।’’

गुतारेस ने कहा, ‘‘ हम बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। वैश्विक एकजुटता और सहयोग से ही हम इन चुनौतियों निपट सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र की पहचान यही है।’’

संयुक्त राष्ट्र की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को की गई थी और 2020 में इसकी 75वीं वर्षगांठ है।
गुतारेस ने कहा कि वैश्विक महामारी के प्रकोप के बाद उन्होंने वैश्विक स्तर पर सभी युद्ध रोके जाने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘ आज दुनिया में हम सबका एक ही दुश्मन है.. कोविड-19 । यह अब वैश्विक संघर्ष विराम के लिए शांति की दिशा में कदम बढ़ाने का समय है। समय निकलता जा रहा है।’’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: