बर्फबारी, बारिश ने कश्मीर वासियों को गर्मी से राहत दिलाई

श्रीनगर, कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश ने स्थानीय लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। साथ ही घाटी के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। घाटी के अधिकांश हिस्सों में मध्यम बारिश हुई और श्रीनगर शहर में सोमवार सुबह आठ बजकर 30 मिनट तक 18.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर में अमरनाथ गुफा मंदिर और गुलमर्ग सहित दक्षिण कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है।

            बारिश ने सितंबर के दूसरे सप्ताह में दर्ज की गई भीषण गर्मी से राहत दिलाई है। इस भीषण गर्मी ने घाटी में 89 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। श्रीनगर में कल रात न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो एक रात पहले के 13 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सोनम लोटस ने कहा, ‘‘अगस्त और सितंबर में लंबे समय तक बारिश न होने से तापमान काफी ऊपर चला गया था। अब जाकर लोगों को राहत मिली है। घाटी में कम बारिश के चलते जलाशयों में पानी का स्तर भी नीचे चला गया था और लोगों को पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ा।’’

            उन्होंने बताया कि पूरे जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में बादल छाए रहेंगे, जबकि घाटी में कुछ स्थानों पर सोमवार को हल्की बारिश के आसार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘26 सितंबर को बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन मौसम आज से बेहतर रहेगा, 27 और 28 सितंबर को बारिश के आसार कम हैं। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 29 और 30 सितंबर को बारिश हो सकती है।’’उन्होंने बताया कि घाटी में कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई है।

            उन्होंने कहा, ‘‘फसलों की कटाई चल रही है और ऐसे में किसानों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन भारी बारिश के आसार नहीं हैं।’’ लोटस ने कहा कि कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘मौसम काफी अच्छा है, रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है लेकिन भारी बारिश के कोई संकेत नहीं हैं’’

            घाटी में घूमने आईं असम की पर्यटक मीनाक्षी मुहिया ने बताया कि मौसम सुहावना होने से काफी राहत मिली है।  उन्होंने कहा, “(जब मैं यहां पहुंची) मैंने सोचा था कि मौसम ठंडा होगा लेकिन यहां काफी गर्मी थी। अब ठंडक बढ़ी है और मौसम काफी सुहावना हो गया।”

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: