बृजभूषण ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक स्लोगन नहीं डालने का अनुरोध किया

लखनऊ, भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की आपात आम परिषद की बैठक रद्द करने के कुछ घंटों बाद इसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक ट्वीट में लोगों से ऐसे आपत्तिजनक स्लोगन या हैशटैग सोशल मीडिया पर नहीं डालने का अनुरोध किया जिससे राजनीतिक दल या सम्प्रदाय की गरिमा को नुकसान हो।

शरण ने हिंदी में ट्वीट कर कहा, ‘‘अनुरोध है। सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक स्लोगन, ग्राफ़िक्स, हैशटैग की जानकारी मिली है। ऐसा कुछ भी जिससे किसी राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, सम्प्रदाय या जाति-धर्म की गरिमा को नुकसान पहुंचे, उसके प्रति मेरी असहमति है। ’’

उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, ‘‘और मै ऐसे पोस्ट और ‘ट्रेंड्स’ का खंडन करता हूं, मै दल से बड़ा नहीं हूं, मेरा समर्पण मेरी निष्ठा प्रमाणिक है। मेरे शुभचिन्तक और समर्थक कृपया ऐसे पोस्ट से दूर रहें, लाइक तो क्या कुछ टिप्पणी भी न करें। ’’

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : https://mobile.twitter.com/sharan_mp/photo

%d bloggers like this: