बेचारे नवीन बाबू सोच रहे होंगे कि अगला कौन होगा : कांग्रेस ने मोहंता के भाजपा में शामिल होने पर कहा

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने बीजू जनता दल (बीजद) की वरिष्ठ नेता ममता मोहंता के राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए शुक्रवार को कहा ‘‘क्षेत्रीय दल बनाम भाजपा का असली चेहरा’’ सामने आ गया है। केंद्र की मुख्य विपक्षी पार्टी ने कहा कि बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक सोच रहे होंगे कि ‘‘अगला कौन होगा’’। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि 20 वर्षों से अधिक समय से बीजद और भाजपा ‘‘एक ही सिक्के के दो पहलू हैं’’ जो एक-दूसरे के साथ रहते हैं और एक-दूसरे का प्रतिद्वंद्वी होने का आभास देते हैं। उन्होंने कहा कि पटनायक ने यह भी सुनिश्चित किया कि भाजपा नेता अश्विनी वैष्णव दो बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हों। कांग्रेस नेता ने कहा ‘‘क्षेत्रीय दलों के मामले में भाजपा का असली चेहरा अब सामने आ गया है। उसने बीजद की एक राज्यसभा सदस्य से इस्तीफा दिलवाकर उन्हें पुरस्कृत किया है। अब यह सीट भाजपा को मिलेगी।’ रमेश ने कहा ‘‘बेचारे नवीन बाबू सोच रहे होंगे कि अगला कौन होगा।’’ बीजद नेता मोहंता बृहस्पतिवार को यहां भाजपा में शामिल हो गईं। इससे एक दिन पहले उन्होंने राज्यसभा सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया था और नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली पार्टी छोड़ दी थी।क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: