ब्रिटेन शरणार्थियों को रवांडा भेजने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध : प्रीति पटेल

लंदन, ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने बुधवार को संसद को बताया कि सरकार कुछ अवैध शरणार्थियों को वापस रवांडा भेजने की अपनी नीति के प्रति प्रतिबद्ध है।

प्रीति पटेल ने इस संबंध में मानवाधिकारों से संबंधित यूरोपीय अदालत के फैसले को गैर-पारदर्शी करार देते हुए उसकी आलोचना भी की।

दरअसल, ब्रिटेन ने मंगलवार देर रात उस उड़ान को रद्द कर दिया जिससे शरणार्थियों को वापस रवांडा भेजा जाना था। इससे पहले मानवाधिकारों से संबंधित यूरोपीय अदालत ने हस्तक्षेप करते हुए कहा था कि इस योजना से ‘‘वास्तविक खतरा’’ है।

शरणार्थियों के वकीलों ने सरकार की सूची में शामिल प्रत्येक व्यक्ति के प्रत्यर्पण पर रोक लगाने के लिए दलीलें पेश की थीं।

प्रीति पटेल ने हाउस ऑफ कॉमंस में एक बयान देते हुए कहा कि यूरोपीय मानवाधिकार न्यायालय (ईसीएचआर) के हस्तक्षेप और उड़ान को रोकने का फैसला बेहद निराशाजनक और आश्चर्यजनक था।

पटेल ने सांसदों से कहा, ‘‘स्ट्रासबर्ग स्थित यूरोपीय अदालत द्वारा हस्तक्षेप करने का यह निर्णय बेहद निराशाजनक और आश्चर्यजनक था। हमारी घरेलू अदालतों में इसके विपरीत और बार-बार किए गए फैसलों के मद्देनजर हम शरणार्थियों को वापस रवांडा भेजने की अपनी नीति के प्रति प्रतिबद्ध हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम मानते हैं कि हम अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का पूरी तरह से अनुपालन कर रहे हैं और इसके लिए भविष्य की उड़ानों के लिए तैयारी कर रहे हैं तथा अगली उड़ानें पहले ही शुरू हो चुकी हैं। यह सरकार सही काम करने से नहीं रुकेगी। ’’

मंगलवार की उड़ान रद्द करने का फैसला तब हुआ जब अदालत में दायर की गयी अपीलों पर तीन दिनों तक जोरदार बहस हुई। प्रवासी अधिकार वकीलों और श्रमिक संघों ने प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग की। चर्च ऑफ इंग्लैंड के नेताओं ने इस विरोध में शामिल होते हुए सरकार की नीति को ‘‘अनैतिक’’ बताया।

विरोध के बावजूद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन की नीति का बचाव करते हुए दलील दी कि यह जिंदगियों को बचाने और उन आपराधिक गिरोहों को नाकाम करने का वैध तरीका है जो छोटी-छोटी नौकाओं से प्रवासियों की तस्करी करते है।

गौरतलब है कि जॉनसन ने अप्रैल में रवांडा के साथ एक समझौते की घोषणा की थी, जिसमें गैरकानूनी रूप से ब्रिटेन में प्रवेश करने वाले लोगों को वापस प्रत्यर्पित किया जाएगा। ऐसे लोगों को स्वीकार करने के बदले रवांडा को सहायता के रूप में लाखों डॉलर मिलेंगे।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Associated Press (AP)

%d bloggers like this: