भाजपा अरविंद केजरीवाल को जेल में मारने की साजिश रच रही है : आप

नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया और उनकी चिकित्सा रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि उनके शुगर का स्तर तीन जून से सात जुलाई के बीच 26 बार गिरा। भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार और उपराज्यपाल वीके सक्सेना केजरीवाल के जीवन के साथ ‘खिलवाड़’ कर रहे हैं। उन्होंने कहा ‘‘जेल अधिकारियों ने कानूनी तौर पर केजरीवाल के वकील को जो दस्तावेज मुहैया कराए हैं वे यह बताने के लिए काफी हैं कि जेल के अंदर उनके साथ किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना हो सकती है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से उपराज्यपाल और पूरी भाजपा बार-बार झूठी रिपोर्ट जारी करके केजरीवाल के स्वास्थ्य के बारे में गलत बयान दे रही है उससे यह संदेह और मजबूत हो जाता है कि दिल्ली के उपराज्यपाल और भाजपा केंद्र सरकार के साथ मिलकर केजरीवाल की जान से ‘खिलवाड़’ कर रहे हैं। उपराज्यपाल के कार्यालय से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। सिंह ने अपनी बात को स्पष्ट करने के लिए केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर दिए गए विभिन्न बयानों का हवाला दिया। सिंह ने कहा ‘‘पहले इन लोगों ने कहा था कि केजरीवाल बहुत ज्यादा…पूड़ी मिठाई आदि खा रहे हैं और अपनी कैलोरी और शुगर की मात्रा बढ़ा रहे हैं। उन्हें इंसुलिन की जरूरत नहीं है। वह इंसुलिन मांग रहे हैं हम इंसुलिन नहीं देंगे। फिर अदालत के आदेश पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सकों ने जांच की और मुख्यमंत्री को इंसुलिन दिया गया।’’ उन्होंने आरोप लगाया ‘‘अब वे कह रहे हैं कि केजरीवाल बिल्कुल नहीं खा रहे हैं वह पूरी तरह भूखे रह रहे हैं और अपना शुगर स्तर कम कर रहे हैं।’’ सिंह ने जोर देकर कहा कि केजरीवाल को ‘मारने’ के लिए एक ‘गहरी साजिश’ रची गई है। उन्होंने कहा ‘‘ कोई व्यक्ति खुद अपनी जान देने के लिए ऐसा प्रयास करेगा इसलिए मैं दोहरा रहा हूं कि भाजपा केजरीवाल की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है और उन्हें मारने की गहरी साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि यह आरोप तीन रिपोर्ट पर आधारित है। उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि केजरीवाल मधुमेह वजन घटने कमजोरी ‘हाइपोग्लाइकेमिया’ की समस्या से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा ‘‘यह पहली रिपोर्ट है। इसके बाद उपराज्यपाल और भाजपा थोड़ा बेचैन हो गई। फिर झूठी कहानी गढ़ते हैं लेकिन फिर भी उसमें कुछ सच्चाई लिखी होती है। दूसरी रिपोर्ट जारी होती है जिसमें कहा जाता है कि अरविंद केजरीवाल ठीक हैं लेकिन इसे जानबूझकर उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा मीडिया में लीक किया गया। इस रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि उनका वजन लगातार कम हो रहा है एम्स के चिकित्सकों के एक पैनल ने उनकी जांच की है इसमें लिखा है कि वह हाइपोग्लाइकेमिया से पीड़ित हैं।’’ सिंह ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति का शुगर स्तर 80 से 70 से नीचे चला जाए तो वह खतरनाक स्थिति में जा सकता है उसके साथ कुछ भी हो सकता है और अगर यह 50 या 50 से नीचे है तो व्यक्ति कोमा में जा सकता है और उसकी मौत हो सकती है। आप के वरिष्ठ नेता ने कहा कि केजरीवाल के अनुरोध पर तीसरी रिपोर्ट दी गई। तिहाड़ जेल में तीन जून से सात जुलाई तक रहने के दौरान केजरीवाल की रक्त शर्करा की तारीख-वार रिपोर्ट साझा करते हुए सिंह ने कहा कि इस अवधि में केजरीवाल का रक्त शर्करा स्तर 26 से अधिक बार 50 के आस-पास रहा। उन्होंने आरोप लगाया ‘‘ यदि आप किसी की सेहत के बारे में गलत सूचना देते हैं तो यह हत्या का प्रयास है़…. आप जानबूझकर केजरीवाल की जान लेना चाहते हैं।’’क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: