भाजपा ने विपक्षी गठबंधन की समन्वय समिति को ‘हिंदू विरोधी समन्वय समिति’ बताया

नयी दिल्ली, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेताओं की ओर से की जा रही सनातन धर्म विरोधी टिप्पणियों के मद्देनजर विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ यानी ‘इंडिया’ की समन्वय समिति को ‘हिंदू विरोधी समन्वय समिति’ करार दिया। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर भी तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि उन्होंने मशहूर रहस्यमयी किताब ‘मर्डर, शी रोट’ की तर्ज पर एक किताब: ‘मर्डर ऑफ हिंदुइज्म, शी रोट’ लिखी है।उन्होंने विपक्षी गठबंधन की आज होने वाली बैठक को लेकर चुटकी लेते हुए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘इंडिया’ समूह के सदस्यों के बीच असहयोग दिखाई दे रहा है। पात्रा ने बैठक से पहले आरोप लगाया, ‘‘वे (विपक्षी दल) चर्चा करेंगे कि हिंदू धर्म को कैसे खत्म किया जाए।’’उन्होंने कहा कि इसलिए शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि गोधरा जैसी घटना फिर से हो सकती है जबकि राहुल गांधी ने पूर्व में हिंदुत्व पर हमला करने के लिए इस्लामिक आतंकवादी समूह ‘मुस्लिम ब्रदरहुड’ का हवाला दिया था। सोनिया गांधी के ईसाई नाम का हवाला देते हुए पात्रा ने आरोप लगाया कि हिंदू धर्म को निशाना बनाने की साजिश के पीछे उनका हाथ है। द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में दावा किया था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय के खिलाफ है और इसे खत्म किया जाना चाहिए। सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू वायरस तथा मच्छरों से होने वाले बुखार से करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध ही नहीं किया जाना चाहिए बल्कि उन्हें नष्ट किया जाना चाहिए। द्रमुक के एक अन्य नेता ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों से की। भाजपा का ताजा हमला ऐसे दिन हुआ है जब विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ यानी ‘इंडिया’ की समन्वय समिति सीटों के बंटवारे के फार्मूले पर बातचीत करने और लोकसभा चुनाव से पहले प्रचार अभियान की रणनीति तय करने के लिए बैठक करने वाली है।14 सदस्यीय समिति की बैठक यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता शरद पवार के आवास पर होगी। गठबंधन की सर्वोच्च इकाई के रूप में गठित 14 सदस्यीय समन्वय समिति में शरद पवार, टी आर बालू (द्रमुक), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), अभिषेक बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस), तेजस्वी यादव (राष्ट्रीय जनता दल) और डी राजा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) समेत कुछ अन्य विपक्षी दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: