भारत, जीसीसी एफटीए को आगे बढ़ाने पर सहमत: गोयल

नयी दिल्ली, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि भारत और खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) दोनों क्षेत्रों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को आगे बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में बातचीत फिर से शुरू की जाएगी।

जीसीसी खाड़ी क्षेत्र के छह देशों – सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत, ओमान और बहरीन का एक संघ है। परिषद भारत का सबसे बड़ा कारोबारी ब्लॉक भी है।

गोयल ने यहां जीसीसी के महासचिव नायेफ फलाह एम अल-हजरफ के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम जीसीसी और भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौते को आगे बढ़ाने और वार्ता को फिर से शुरू करने तथा इसे जल्द से जल्द पूरा करने पर सहमत हुए हैं।’’

एफटीए पर अगले दौर की बातचीत के बारे में पूछने पर गोयल ने कहा कि दोनों पक्ष इस बारे में फैसला करेंगे।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: