भारत-तुर्कमेनिस्तान शांतिपूर्ण, सुरक्षित और स्थिर अफगानिस्तान का समर्थन करते हैं: राष्ट्रपति कोविंद

अश्गाबात, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को कहा कि भारत और तुर्कमेनिस्तान मजबूती से शांतिपूर्ण, सुरक्षित और स्थिर अफगानिस्तान का समर्थन करते हैं और युद्ध की वजह से तबाह इस देश की संप्रभुता, एकता और क्षेत्रीय अखंडता पर जोर देते हैं।

यहां स्थित प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशन के विद्यार्थियों को शनिवार को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि अफगानिस्तान का पड़ोसी होने के नाते दोनों देश स्वाभाविक रूप से काबुल के घटनाक्रम को लेकर चिंतित हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम मजबूती से शांतिपूर्ण, सुरक्षित और स्थिर अफगानिस्तान का समर्थन करते हैं और उसकी संप्रभुता, एकता और क्षेत्रीय अखंडता पर जोर देते हैं।’’

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ‘‘हम अफगानिस्तान के मुद्दे पर विस्तृत ‘क्षेत्रीय सहमति’ साझा करते हैं जिसमें वास्तविक प्रतिनिधित्व वाली और समावेशी सरकार का गठन, आतंकवाद और मादक पदार्थ तस्करी का मुकाबला, संयुक्त राष्ट्र में मुख्य भूमिका, अफगानिस्तान के लोगें को तत्काल मानवीय सहायता और अफगानिस्तान की महिलाओं, बच्चों और अन्य राष्ट्रीय नस्लीय समूहों व अल्पसंख्यकों के अधिकारों को सुरक्षित करना शामिल है।’’

राष्ट्रपति कोविंद शुक्रवार को तुर्कमेनिस्तान की तीन दिवसीय यात्रा पर आए। यह स्वतंत्र तुर्कमेनिस्तान की भारत के किसी राष्ट्रपति की पहली यात्रा है।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के लिए तय 31 अगस्त 2021 की तारीख से दो सप्ताह पहले ही तालिबान ने 15 अगस्त 2021 को वहां की सत्ता पर कब्जा कर लिया था।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: