मुख्यमंत्री ने किया पूर्वांचल के सबसे बड़े वेयर हाउस का लोकार्पण

गोरखपुर (उप्र), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पूर्वांचल के सबसे बड़े वेयरहाउस का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने 30 करोड़ रुपये की लागत से एक लाख 23 हजार वर्ग फीट में निर्मित वेयर हाउस का लोकार्पण करने के बाद कहा कि इस वेयर हाउस के निर्माण से गोरखपुर आपूर्ति श्रृंखला का प्रमुख केंद्र बनेगा। एशियन पेंट्स इसे किराए पर लेकर इस श्रृंखला को नेपाल तक बढ़ाएगा।

उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के इस सबसे बड़े वेयर हाउस का निर्माण निजी क्षेत्र द्वारा वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स नीति-2022 के तहत एवं उप्र वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023 में हस्ताक्षरित एमओयू के अनुपालन में हुआ है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार उत्तर प्रदेश ने वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स नीति-2022 बनाई और निवेशकों को इस क्षेत्र में निवेश के लिए नए अवसर उपलब्ध कराए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वेयर हाउस के निर्माण से क्षेत्र की विकास प्रक्रिया तेज होगी तथा रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इस वेयर हाउस में अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: