मृत्युदंड समेत कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित की जाएगी: बीरेन सिंह ने मणिपुर वीडियो मामले में कहा

इंफाल, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि दो महीने पहले राज्य में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने की घटना की गहन जांच जारी है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा मौत की सजा की संभावना पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे घृणित कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है। सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे उन दो महिलाओं के लिए दुख है, जिनके साथ बेहद अपमानजनक और अमानवीय कृत्य किया गया, जैसा कि कल सामने आए वीडियो में दिख रहा है। वीडियो सामने आने के तुरंत बाद घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए मणिपुर पुलिस हरकत में आई और आज सुबह पहली गिरफ्तारी की।’’

             मणिपुर के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस समय गहन जांच जारी है और सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और मौत की सजा की संभावना पर भी विचार किया जा रहा है। यह पता होना चाहिए कि हमारे समाज में इस प्रकार के जघन्य कृत्यों के लिए कोई स्थान नहीं है।’’ चार मई का यह वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद से मणिपुर के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि विरोधी पक्ष के कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं। ‘इंडिजीनियस ट्राइबल लीडर्स फोरम’ (आईटीएलएफ) के बृहस्पतिवार को प्रस्तावित मार्च से एक दिन पहले यह वीडियो सामने आया है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: