मोगादिशु हवाई अड्डे के बाहर कार बम में विस्फोट, आठ लोगों की मौत

मोगादिशु, सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर हुए कार बम विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हो गए।

चरमपंथी समूह अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उनसे वहां से गुजर रहे श्वेत अधिकारियों को निशाना बनाया था।

मदीना अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर अब्दुलकादिर आदम ने हताहतों की संख्या के संबंध में जानकारी दी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि वहां से गुजर रहे संयुक्त राष्ट्र के काफिले को निशाना बनाया गया है। विस्फोट बेहद कड़ी सुरक्षा वाले हवाई अड्डे की ओर जाने के रास्ते की जांच चौकी पर हुआ। हालांकि संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि काफिले में संयुक्त राष्ट्र का कोई कर्मी या ठेकेदार नहीं था।

आतंकवादी संगठन अल-कायदा से जुड़े चरमपंथी समूह अल-शबाब का सोमालिया के कुछ हिस्सों पर नियंत्रण है। समूह ने अपने ‘रेडिया अंदलस’ के माध्यम से कहा कि ‘श्वेत अधिकारियों’ के काफिले को निशाना बनाया गया है। चरमपंथी समूह अकसर मोगादिशु में हाई-प्रोफाइल जगहों पर बम विस्फोट करता है।

मोगादिशु के डिप्टी मेयर अली अब्दी वारधेरे ने मौके पर पत्रकारों को बताया कि विस्फोट के वक्त उनका काफिला वहां से गुजर रहा था, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आयी है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि विस्फोट में पांच सैनिक मारे गए हैं जबकि पांच असैन्य नागरिक घायल हुए हैं।

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में अमेरिकी दूतावास सहित अन्य राजनयिक कार्यालय भी हैं।

यह विस्फोट सोमालिया में ताजा राजनीतिक और सुरक्षा अनिश्चितता के बीच हुआ है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: