यमुना नदी में भारी प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली से मथुरा तक नौ दिवसीय यात्रा का आयोजन

नयी दिल्ली, यमुना नदी में भारी प्रदूषण की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए कई सामाजिक-धार्मिक संगठन छठ पर्व से पहले ‘यमुना संसद’ के नेतृत्व में दिल्ली से मथुरा तक ‘यमुना यात्रा’ शुरू करेंगे। ‘यमुना संसद’ के संयोजक रविशंकर तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 28 अक्टूबर को नयी दिल्ली में आईटीओ के पास छठ घाट से हरी झंडी दिखाकर रवाना की जाने वाली यात्रा के तहत, हजारों लोग मथुरा की ओर यमुना के रास्ते पर मार्च करेंगे। नौ दिवसीय पदयात्रा 185 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करते हुए पांच नवंबर को मथुरा में समाप्त होगी। तिवारी ने कहा, “यात्रा में आठ पड़ाव होंगे, जिनके दौरान यमुना के किनारे रहने वाले लोगों को नदी में प्रदूषण और समस्या को हल करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि संत श्री दादा गुरु के नेतृत्व में ‘नर्मदा मिशन’ सहित कई अन्य संगठन यात्रा में सक्रिय रूप से भाग लेंगे।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: