राजनाथ ने किसानों को एमएसपी सुनिश्चित कराने के लिए पीलीभीत के जिलाधिकारी की सराहना की

नयी दिल्ली, केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश स्थित पीलीभीत के जिलाधिकारी पुलकित खरे को फोन कर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित करने की उनकी कोशिशों की सराहना की। सिंह ने नए कृषि कानूनों के विषय पर अपने आवास पर किसानों के साथ सिलसिलेवार बैठकें भी की हैं।

हाल ही में पीलीभीत के जिलाधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जो जिले में अनाज मंडी के उनके औचक दौरे का था।

वीडियो में वह स्थानीय अधिकारियों को एमएसपी पर धान की खरीद करने और उन्हें इससे जुड़ी सारी औपचारिकताएं किसानों के बजाय खुद ही पूरी करने के लिए कहते हुए नजर आते हैं।
वह किसानों को अपनी उपज सरकारी एजेंसियों को बेचने के लिए समझाते हुए भी नजर आते हैं।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: