राहुल गांधी ‘‘ अप्रासंगिक’’ नेता, राष्ट्रीय स्तर पर बीआरएस कांग्रेस की विकल्प: बीआरएस नेता कविता

हैदराबाद, कांग्रेस कार्यकारी समिति की यहां होने वाली बैठक से पहले भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता तथा विधान परिषद की सदस्य के कविता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘अप्रासंगिक नेता’ करार दिया जिनका तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर से कोई मुकाबला नहीं है। बीआरएस पार्टी की जगतियाल में बैठक के दौरान कविता ने कहा जब बात रोजगार के अवसर प्रदान करने, प्रति व्यक्ति आय, सांप्रदायिक सद्भाव, कृषि उत्पादन, महिला विकास और निवेश आकर्षित करने की हो तो तेलंगाना की गिनती भारत के अव्वल राज्य में होती है। उन्होंने कहा, ‘‘हाल में यहां खरगे जी (कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे) आए थे और उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है (तेलंगाना) तो वे पोडु भूमि के लिए पट्टे जारी करेंगे। हमने पहले ही ऐसा कर दिया है।क्या वे अद्यतन जानकारी नहीं रखते। मैं कांग्रेस नेताओं से कहती हूं कि आपके राहुल गांधी अप्रासंगिक नेता हैं। वह केसीआर की गति का मुकाबला नहीं कर सकते।’’ कविता ने दावा किया कि चूंकि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रभावशाली तरीके से मुकाबला नहीं कर सकते इसलिए राष्ट्रीय स्तर पर बीआरएस कांग्रेस का विकल्प बन गई है। कविता ने कहा कि वह 16 और 17 सितंबर को होने वाली सीडब्ल्यूसी की बैठक के लिए यहां आ रहे गांधी परिवार से पूछना चाहती हैं कि क्या जो वादे वे तेलंगाना में कर रहे हैं उन्हें कांग्रेस शासित राज्यों में क्रियान्वित किया गया है। कविता ने कहा, ‘‘मैं सोनिया गांधी मैडम और राहुल गांधी जी से पूछ रही हूं। मुझे जवाब दीजिए। महिला आरक्षण बिल कहां है… आप पहले इसका जवाब दीजिए फिर तेलंगाना आइए।’’ उन्होंने कहा कि तेलंगाना में जो विकास हो रहा है वह मुख्यमंत्री के प्रयासों का नतीजा है। कविता ने कहा,‘‘ केसीआर का अर्थ दयालु (काइंडहार्ट), प्रतिबद्ध (कमिटड) तथा जिम्मेदार (रिसपांसिबल) नेता है। केसीआर जैसे नेता बेहद कम हैं।’’ कविता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपनी ‘एससी, एसटी घोषणा’ में बीआरएस सरकार द्वारा पहले से ही लागू की जा रही योजनाओं के तहत लाभार्थी राशि में बढ़ोतरी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जहां बीआरएस सरकार की ‘दलित बंधु’ योजना के तहत 10 लाख रुपये दिए जा रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने तेलंगाना में ‘एससी, एसटी घोषणा’ में 12 लाख रुपये देने का वादा किया है। उन्होंने दावा किया कि यह बिना किसी ‘‘रचनात्मकता या प्रतिबद्धता’’ ज्यों का त्यों किया गया काम है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: