रिज क्षेत्र में पेड़ों की कटाई के मुद्दे पर भाजपा की ‘चुप्पी’ पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाये

नयी दिल्ली आम आदमी पार्टी (आप) ने रिज क्षेत्र में पेड़ों की ‘अवैध’ कटाई के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘चुप्पी’ को लेकर बृहस्पतिवार को सवाल उठाए और कहा कि दिल्ली के प्रदूषण को लेकर उनकी पार्टी का रुख महज ‘‘राजनीति’’ है। ‘आप’ के वरिष्ठ नेता जैस्मिन शाह ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जब से यह मामला सामने आया है तब से भाजपा और उप राज्यपाल वी.के. सक्सेना इस पर ‘‘चुप्पी’’ साधे हुए हैं। उन्होंने कहा ‘‘प्रदूषण के मुद्दे पर भाजपा ने हमेशा राजनीति की है और घड़ियाली आंसू बहाए हैं। उन्होंने प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली सरकार के कई काम रोके हैं। वे अब चुप क्यों हैं ’’ दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने कथित तौर पर बिना अनुमति 1 100 पेड़ काट दिए। पिछले माह इस मामले पर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली सरकार और एजेंसियों को एक बैठक आयोजित करने तथा शहर के हरित क्षेत्र को बढ़ाने के व्यापक उपायों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलाने का निर्देश दिया था। शाह ने यह भी कहा कि क्या इस मामले को लेकर डीडीए और वन विभाग के अधिकारी दबाव में थे उन्होंने दावा किया कि अधिकारियों को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय द्वारा गठित तीन सदस्यीय तथ्यान्वेषी समिति के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव ने सोमवार को दिल्ली सरकार की तथ्यान्वेषी समिति के गठन पर सवाल उठाते हुए दावा किया था कि यह नियमों का उल्लंघन है और इससे उच्चतम न्यायालय की अवमानना हो सकती है। दिल्ली सरकार के मंत्रियों की 29 जून को हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार मंत्रियों आतिशी सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन की सदस्यता वाली समिति का गठन किया गया था। यह समिति दक्षिणी रिज क्षेत्र में डीडीए द्वारा कथित तौर पर बिना अनुमति के 1 100 पेड़ों को काटे जाने के मामले की जांच करने के लिए बनाई गई है।क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: