लोगों को जेनरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए ‘मुख्यमंत्री फार्मेसी स्टोर’ खोले जाएंगे: स्टालिन

चेन्नई,  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बृहस्पतिवार को लोगों को कम कीमत पर जेनेरिक और अन्य दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही ‘मुदालवर मरुंथगम’ (मुख्यमंत्री फार्मेसी) योजना शुरू करने की घोषणा की।  

स्टालिन ने फोर्ट सेंट जॉर्ज में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद अपने संबोधन में नीलगिरी सहित राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश से उत्पन्न प्राकृतिक आपदाओं पर एक व्यापक वैज्ञानिक अध्ययन की भी घोषणा की।

कम कीमत पर दवा उपलब्ध कराने के लिए फार्मेसी खोलना स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में शामिल नयी योजना है। ठीक इसी तरह कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को 1 000 रुपये मासिक सहायता भी इन पहल में शामिल है।

स्टालिन ने कहा कि जनवरी 2026 तक सरकारी क्षेत्र में 75 000 से अधिक पद भरे जाएंगे और निजी क्षेत्र में 25 लाख से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

स्टालिन ने मुख्यमंत्रियों द्वारा तिरंगा फहराने की शुरुआत का जिक्र करते हुए कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ही थे  जिन्होंने 1974 में केंद्र से मुख्यमंत्रियों को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अधिकार दिलाया था और यह राज्यों के लिए अधिक अधिकार हासिल करने के लिए एक तरह का स्वतंत्रता संग्राम भी था। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें लगातार चौथे वर्ष राष्ट्रीय ध्वज फहराने पर गर्व है।

स्टालिन ने कहा  “द्रविड़ मुनेत्र कषगम एक ऐसा आंदोलन है  जो सामाजिक न्याय  समानता  आत्म-सम्मान  भाषा (मातृभाषा) के प्रति प्रेम  नस्लीय अधिकार व राज्य की स्वायत्तता के सिद्धांतों की नींव पर खड़ा है।”द्रविड़ विचारधारा के अनुरूप  उनकी पार्टी के नेतृत्व वाले सरकार के पिछले तीन वर्षों के दौरान तमिलनाडु के सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है।

स्टालिन ने एक बयान में कहा कि निजी क्षेत्र में 14.54 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 12.35 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

इस वर्ष जनवरी में 6.64 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए 631 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।  मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों के लिए मौजूदा पेंशन को 20 000 रुपये से बढ़ाकर 21 000 रुपये प्रति माह करने की घोषणा की। साथ ही  शहीदों के परिवारों के लिए पारिवारिक पेंशन को 11 000 रुपये से बढ़ाकर 11 500 रुपये किया जाएगा।  

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: