वर्षा की मार झेल रहे तेलंगाना, आंध्र प्रदेश की हरसंभव मदद करेगी केंद्र सरकार: शाह

नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि उनका मंत्रालय भारी बारिश से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में पैदा हुई स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है और इस परिस्थिति में केंद्र सरकार दोनों राज्यों की हरसंभव मदद करेगा। मालूम हो कि दोनों राज्यों में भारी बारिश और इससे हुए विभिन्न हादसों में अब तक कम से कम 25 लोगों की मौत हो चुकी है।

शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भारी बारिश के मद्देनजर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में स्थिति पर गृह मंत्रालय पैनी नजर बनाए हुए है। आवश्यकता की इस घड़ी में मोदी सरकार दोनों राज्यों के लोगों की हरसंभव मदद को प्रतिबद्ध है। प्रभावितों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’’

तेलंगाना के कई हिस्सों में लगातार बारिश के बाद वर्षाजनित हादसों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश के कारण सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया, वहीं कई स्थानों पर मकानों और दीवारों के ढहने की जानकारी सामने आई है।आं

ध्र प्रदेश में पिछले 48 घंटों में बारिश संबंधी घटनाओं में कम से कम दस लोगों की मौत हो गयी । राज्य में लगातार बारिश हो रही है जिससे कई स्थानों पर सड़कें क्षतिगस्त हो गयी हैं और बिजली आपूर्ति भी बाधित हुयी है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: